Bihar Board 12th Result 2024: बिहार में किसने किया टॉप, देखें लिस्ट| Commerce | Arts |वनइंडिया हिंदी
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी जाने कौन-कौन बना टॉपर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी कि बीएसईबी जिसने क्लास 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं जिन-जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट भी देख सकते हैं रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है इस बार लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परफॉर्म किया जी हां बिहार बोर्ड इंटर फाइनल परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली है लड़कियों का 5 प्र 88.8 4 रहा है जबकि लड़कों का 5 प्र 85.907776

लड़कियां पास हुई जबकि 6694 67 लड़के शामिल हुए जिसमें से 5736 56 लड़के पास हुए चलिए अब आपको बताते हैं कि किस छात्र ने किसमें टॉप किया है पहला आपको बताते हैं कॉमर स्ट्रीम में किसने टॉप किया तो आपको बता दें शेखपुरा की प्रिया ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है प्रिया कुमारी ने 95.7 प्र नंबर हासिल किए हैं जबकि सौरभ कुमार कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरे नंबर पर रहे हैं सौरभ कुमार ने 94 प्र नंबर हासिल किए हैं जबकि गुलशन कुमार और कुणाल कुमार ने 93.8 प्र नंबर हासिल किए हैं और यह दोनों तीसरे नंबर पर रहे चलिए अब आपको बताते हैं कि बिहार बोर्ड इंटर के आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स कौन-कौन हैं तो आपको बता दें तुषार कुमार ने 96.4 प्र नंबर लाकर पहले स्थान पे अपना मुकाम हासिल किया है वहीं निश सिन्हा 94.

प्र नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रही हैं वहीं तनु कुमारी 94.4 प्र अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्री में श्रीवान के मृत्युंजय कुमार ने चॉप किया है और उन्हें कुल 481 अंक मिले हैं जबकि कॉमर स्ट्रीम से शेखपुरा की प्रिया कुमारी 478 अंकों के साथ टॉप रही हैं आर्ट्स स्ट्रीम से तुषार कुमार ने 482 अंकों के साथ टॉप किया बात अगर रिजल्ट की करें तो इंटर के नतीजे में साल 2024 में पटना जिला का दबदबा देखने को मिला कारण है टॉपर्स की सूची में पटना के छात्र-छात्राओं को जगह मिली है संख्याएं के हिसाब से बात करें तो साइंस स्ट्रीम में भले ही सिवान का दबदबा रहा हो और सीवान के मृत्युंजय स्टेट टॉपर बने हो लेकिन आर्ट्स में टॉपर बनने का श्रेय पटना के तुषार को गया है आर्ट्स टॉपर की सूची में पहले तीन स्थानों पर पटना के ही छात्र छात्राएं हैं आर्ट्स टॉपर में जहां दूसरे स्थान पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स की निशी सिन्हा रही है तो वहीं तीसरे स्थान पर पटना जिले के दुलहिन बाजार की तनु कुमारी हैं जो कि राम लखन सिंह यादव कॉलेज की छात्रा हैं तो कहना गलत नहीं होगा कि इस बार दबदबा पटना का ज्यादा रहा है इस खबर में बस इतना ही

अपडेट्स के लिए बने रहिए वन इंडिया हिंदी के सा
Post a Comment
0Comments