अपने जन्मदिन पर फैंस को क्या गिफ्ट देने वाले हैं अल्लू अर्जुन? | Allu Arjun | Hindi

Wisper With - Blogger
By -
0

अच्छा वो फिल्म जिसने मीम इंडस्ट्री में नई जान फूंक डाली फ्लावर नहीं फायर है वो फिल्म जिसने दिखाया कि अल्लू अर्जुन के स्टाइल के आगे बाकी सब पानी गम चाय हैं मैं झुकेगा नहीं साला वो फिल्म जिसने ये दिखाया कि नाचते नाचते अगर आपकी चप्पल निकल गई तो फिर से पहन लेना कितना कूल है वो फिल्म लौट रही है दोस्तों हेलो हाय नमस्कार मैं हूं रौनक और आप देख रहे हैं स्क्रीन वाला और फिल्म भी आपने सही गेस करी है पुष्पा भाऊ स्वैग ऐसा कि बाकी सब पानी अरे जब पुष्पा पार्ट वन रिलीज हुई थी तो उसके बाद जो मैडस मैंने देखी है उफ उसका कोई मुकाबला ही नहीं



थोड़ी कंट्रोवर्शियल बात बोलूंगा लेकिन देखो जितना इंपैक्टफुल किरदार पुष्पा का था उतना बाहुबली और रॉकी भाई का भी नहीं था अगर आपको भी ऐसा लगता है या नहीं भी लगता है तो कमेंट करके जरूर बताना मैं तो आपके सामने प्रूफ दे देता हूं जिन लोगों को स्टाइल कॉपी करनी थी उन लोगों ने पुष्पा की स्टाइल तो बिल्कुल कॉपी करी इस लिस्ट में मेरी गली में रहने वाले गोलू से लेकर सर रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वर्नर भी हैं लेकिन क्राइम में भी लोगों ने पुष्पा से इंस्पिरेशन ली पुष्पा ने जिस तरह से लाल चंदन की तस्करी करते थे वैसे सेम स्टाइल में कुछ लोग मथुरा में लाल चंदन की तस्करी कर रहे थे उत्तर प्रदेश पुलिस ने तबीयत से खातिरदारी करी है उनकी खैर हम पुष्पा के बारे में आपको इतनी सारी बातें इसलिए बता रहे हैं क्योंकि एक बार फिर से टाइम आ गया है पुष्पा भाई का रूल देखने का जी हां पहले


पार्ट की अपार सफलता के बाद पार्ट टू अनाउंस किया गया था जो कि इस साल अगस्त में रिलीज होगा लेकिन उससे पहले जगत की रीत फॉलो करते हुए एक टीजर रिलीज किया जाएगा 8 अप्रैल को अब आप पूछोगे 8 अप्रैल को क्यों अरे भैया उस दिन अल्लू अर्जुन का बर्थडे है यानी बर्थडे सुपरस्टार का और गिफ्ट फैंस को इस खबर की अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म के प्रोडक्शन हाउस टी सीरीज ने एक पोस्टर रिलीज किया जिसको अल्लू अर्जुन ने भी शेयर किया पोस्टर में ये डिक्लेयर कर दिया गया कि 8 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा और दुनिया भर में फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज कर दी जाएगी पोस्टर में अल्लू अर्जुन घुंघरू पहने दिखाई दे रहे हैं इससे पहले भी पुष्पा टू के जो पोस्टर रिलीज किए गए थे उसमें भी पुष्पा को एक देवी के अवतार में दिखाया गया था कई लोगों को लग रहा था कि यह लुक काली माता का कोई रेफरेंस होगा लेकिन बाद में फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि असल में यह लुक संगमा देवी के रेफरेंस से है और आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कि पुष्पा इस अवतार में क्यों दिख रहे हैं सुनने में यह भी आ रहा है कि पुष्पा टू बदले की कहानी होगी क्योंकि पार्ट वन में एसपी भवर सिंह शेखावत यानी फहद फासिल की इज्जत की भजिया तल दी थी पुष्पा ने इसलिए अब इस फिल्म में सूत्रों के अनुसार एसपी शेखावत पुष्पा को गोली मार देंगे और पुष्पा इसके बाद लापता हो जाएंगे इसके विरोध में पूरा शहर पुलिस के अगेंस्ट धरना प्रदर्शन करेगा और फिर पुष्पा का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होगा जहां पर उनको देखकर शेर दो कदम पीछे ले रहा है ये पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और पुष्पा की सीसीटीवी वाली फुटेज का वीडियो मेकर्स ने तब रिलीज किया था जब उन्होंने पुष्पा ट अनाउंस करी थी लेकिन अब 8 अप्रैल को हमें इससे ज्यादा कुछ देखने को मिलेगा और तब पता चलेगा कि असल में कहानी क्या है खैर टीजर रिलीज होते ही हम आपके लिए वीडियो लेकर आएंगे फिलहाल यहां से जाएंगे आप बस चैनल सब्सक्राइब करके रखो और पुष्पा टू के लिए कितने एक्साइटेड हो कमेंट करके जरूर बताना आपकी जितनी एक्साइटमेंट होगी उतनी ही तेजी से पुष्पा की टीजर रिव्यू की  डाल दी जाएगी इसलिए भर-भर के कमेंट जरूर करना

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)